चारधाम यात्रा शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में शासन और प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं. चूंकि, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी. ऐसे में प्रशासन तय समय से पहले चारधाम यात्रा मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त करने में जुटा है.. तो चलिए जानते हैं चारधाम यात्रा में इस बार और क्या कुछ खास इंतजाम किए जा रहे हैं.