चार धाम यात्रा के लिए भारी पंजीकरण को देखते हुए यात्रा प्रबंधन एक चुनौती है. उत्तराखंड टूरिज्म एसोसिएशन के पवन कोठियाल ने सुझाव दिया है कि पारंपरिक मार्ग के बजाय यात्रा बद्रीनाथ या केदारनाथ से शुरू करने पर विचार हो. इससे भीड़ का बेहतर प्रबंधन होगा और यात्रियों को जाम जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी. कोटियाल ने सरकार से आग्रह किया, "यात्रियों को ज्यादा परेशान न किया जाए. हमें उन्हें खुशी और हैप्पी मेमोरीज लेके वापस भेजना चाहिए."