देशभर में उत्सव का माहौल है. बाजारों में दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई है.हर तरफ झालर और रंग बिरंगी लाइट्स देखने के लिए मिल रही हैं और इस साल दिवाली पर प्रदूषण को कम करने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. गुजरात में तो दिवाली के लिए चॉकलेट के पटाखे तैयार किए जा रहे हैं. राजकोट की खुशी गोस्वामी ने चॉकलेट के अनार.. रॉकेट... फुलझड़ी तैयारी की. ये दिखने में तो आपको पटाखे की तरह दिखेंगे. लेकिन इन पटाखों के अंदर केमिकल नहीं, बल्कि चॉकलेट को भरा गया है. यानी बाजार से पटाखे खरीदों और खाओ.
Chocolate crackers are being prepared for Diwali in Gujarat. Khushi Goswami of Rajkot prepared chocolate pomegranates, rockets, and sparklers. Watch the Video to know more.