असम में भी आज धूमधाम से होली मनाई जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा डोल उत्सव में भाग लेने पहुंचे बरपेटा और वहां छोटे-छोटे बच्चियों के साथ संगीत का आनंद लेते दिखे. बच्चों के साथ असमिया होली धार्मिक गीत में मगन दिखे. असम में होली को डोल जात्रा के नाम से जाना जाता है. यह त्योहार असम में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. बच्चे बड़े सभी इस उत्सव में शामिल होते हैं. एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं और खूब जश्न मनाते हैं.
Assam Chief Minister Hemant Biswa Sharma reached Barpeta to participate in the Dol Utsav and was seen enjoying music with small girls. Seen engrossed in Assamese Holi religious songs with children.