होली की तिथि को लेकर देश भर में कॅन्फ़्यूज़न है. काशी में 15 मार्च को होली मनाई जाएगी, जबकि बाकी भारत में 14 मार्च को. होलिका दहन 13 मार्च की रात को होगा. पंडितों का कहना है कि पूर्णिमा तिथि के बाद ही होली खेलनी चाहिए. काशी के विद्वानों और अन्य ज्योतिषियों के बीच मतभेद है. इस विवाद को सुलझाने के लिए विशेषज्ञों की बैठक होने वाली है. होली के त्यौहार को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.