भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. आतंकी बौखलाए हुए हैं, क्योंकि सुरक्षाबल उनकी हर चाल की काट तैयार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में CRPF के ये दो नए वाहन भी अब सुरक्षाबलों की ढाल बनकर तैयार हैं. CRPF की आर्म्ड इंटरवेंशन व्हीकल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. ये वाहन किसी भी मुश्किल हालत में जवानों के सुरक्षा कवच का काम करता है.
CRPF's new security cover CSRV and JCB. Which will not only give security to the army, but now it will be easier to take on the terrorists. Both these vehicles of CRPF are equipped with many features.