हम जितना डिजिटल युग की ओर बढ़ रहे हैं, उतना साइबर फ्रॉड भी लगातार बढ़ रहा है. साइबर फ्रॉड के अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं. ताजा मामला यूपी बोर्ड से जुड़ा हुआ है. यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. और साइबर ठग स्टूडेन्ट्स के पेरेन्ट्स को फोन करके उनके नंबर बढ़वाने और पास कराने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं. इस मामले के सामने आते ही UP बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर सचेत रहने को कहा है. लिहाजा साइबर ठगों के झांसे में आने से खुद सतर्क हो जाएं.
In this Video, Cyber fraud criminals are using new methods to deceive people and extort lakhs of rupees. The latest case is related to UP Board. The 10th and 12th board exams are over in UP. And cyber thugs are calling the parents of students and demanding money in the name of increasing their marks and getting them passed.