बंगाल की खाड़ी(Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान डाना(cyclone Dana) का असर ओडिशा(Odisha) और बंगाल(Bengal) के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. अनुमान के मुताबिक तूफान के लैंडफॉल के दौरान तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. जिसके चलते जगह-जगह पेड़ और बिजली के खम्भे उखड़ गए. मगर राहत की बात ये है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. लेकिन तेज बारिश और तूफान को देखते हुए लोगों से अभी घरों में ही रहने की अपील की गई है.