दिल्ली में आज प्रदूषण से हल्की राहत है. हालांकि यहां अभी भी AQI में भारी गिरावट नहीं दर्ज की गई है. लेकिन तेज हवा के चलने की वजह से प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है. लेकिन ऐसी स्थिति कब तक बनी रहेगी इसके बारे में किसी को पता नहीं है. अब सवाल है कि क्या दिल्ली में प्रदूषण से राहत मौसम पर निर्भर है. दिल्ली के लोगों को मिली आज की ये मामूली राहत तभी तक सीमित है जब तक कि हवा चल रही है. जैसे ही हवा थमेगी एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगेगा और आशंका है कि जल्द ही ये बहती हवा थम जाएगी.