एग्जिट पोल की मानें तो दिल्ली में मुकाबला बेहद नजदीकी है और बीजेपी और आप दोनों दिल्ली पर अपना दावा ठोंक रहे हैं. अब सवाल है कि दिल्ली की जंग में सियासी दलों के जीत के दावों में कितना दम ? आइए आपको सुनाते हैं सियासी दलों के दावे