दिल्ली में बीजेपी के 27 सालों के वनवास को खत्म करने का मौका है तो वहीं आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली के अपने किले को बचाने की चुनौती है लिहाजा दिल्ली फतेह को लेकर बीजेपी और आप ने अलग अलग प्लान बनाया है. बीजेपी ने केंद्रीय नेताओं और पदाधिकारियों की फौज उतार दी है तो दूसरी तरह आप की पूरी पंजाब यूनिट दिल्ली चुनाव में कमर कस कर मैदान में उतरी हुई है. सवाल है कि चुनाव को लेकर क्या है बीजेपी और आप का विक्ट्री प्लान ? बता रहे हैं हमारे संवाददाता अमित भारद्वाज.