यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी सभाओं में केजरीवाल पर सीधे निशाना साध रहे हैं. तो आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर जमकर पलटवार कर रही है और दिल्ली में राहुल गांधी की रद्द होती रैलियों पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा वापस लिए जाने पर भी आप और बीजेपी में संग्राम छिड़ा हुआ है. आप कह रही है कि केजरीवाल को जान का खतरा है तो बीजेपी इन आरोपों को बेबुनियाद बता रही है. इसके अलावा AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर भी घमासान मचा हुआ है.