शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. ED ने केजरीवाल की जमानत पर रिहाई के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी और कहा कि केजरीवाल को रिहा करने से जांच पर असर पड़ेगा. हाईकोर्ट का फैसला आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के लिए किसी झटके से कम नहीं था. जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के जो नेता लोकतंत्र की जीत बता रहे थे वो अब जमानत पर स्टे के बाद वही तानाशाही का राग गाने लगे. वहीं दिल्ली के जल संकट पर भी सियासत तेज हो गई है केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी अनशन पर बैठ गई हैं और आरोप लगा रही हैं कि हरियाणा दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रहा है. वहीं BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को पानी के लिए रुला रही है.
In This Video, The High Court has stayed the bail granted to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal by the lower court in the liquor scam case. ED challenged the order of Kejriwal's release on bail in the Delhi High Court and said that Kejriwal's release will affect the investigation.