Delhi Weather: दिल्ली की आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर दिखाते हैं.. इस तस्वीर को देखकर एहसास शिमला का जैसा होगा लेकिन ये है देश की राजधानी दिल्ली.. ये दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज है, जहां आज सुबह इतना कोहरा था कि जब ड्रोन इस जगह से गुजरा तो हर तरफ कोहरे का पहरा नजर आया.. मानो बादल नीचे आ गए हैं.. इस बीच उगते सूरज की ये तस्वीर बेहद आकर्षक लग रही है.