दंगों के तनाव के बाद जहांगीरपुरी में अब धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौटने लगा है. जो इलाका कुछ दिन पहले दंगों की आग में झुलसा वहां आज एकता का संदेश दिया जा रहा है. जहांगीरपुरी में जहां दंगा भड़का था, वहां रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. हालांकि हालात की नज़ाकत को समझते हुए तिरंगा यात्रा से पहले पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ज़मीन से लेकर आसमान तक से नजर रखी जा रही थी. जहांगीरपुरी में 9 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हिंसा भड़की थी, माहौल गरमाया था. लेकिन हफ्तेभर बाद जहांगीरपुरी की गलियों में जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है. देखिए रिपोर्ट.
A 'Tiranga Yatra' was held in Delhi’s Jahangirpuri on Sunday, a week after the communal clashes broke out in the area. The situation in Jahangirpuri is slowly coming back to normal. Watch this video to know more.