उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक पत्नी पर अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का आरोप है. पुलिस के अनुसार, दुबई से लौटे पति नौशाद अहमद को पत्नी रजिया ने अपने प्रेमी (नौशाद के भांजे) रोमान और उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि "मृतक है उसका भांजा से फोड़ी के नजदीकियां थीं और जो मृतक है वो उसको पसंद नहीं करता था" हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर घर से करीब 60 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया, जहां किसानों को यह बैग मिला. बैग में मिले पासपोर्ट से मृतक की पहचान हुई और पुलिस रजिया तक पहुंची, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं.