पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित होने वाले गंगासागर मेले में यूं तो अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन आस्था की इस पवित्र नगरी में तीर्थयात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. गंगासागर मेला 8 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. गंगासागर मेले में 14 और 15 जनवरी को पवित्र स्नान होगा.
Devotees flocked to Gangasagar in the West Bengal's 24 South Parganas ahead of the Gangasagar mela.