धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी से बने आभूषण या सिक्के खरीदने की परंपरा है, लेकिन इस बार हम आपको जयपुर ले चल रहे हैं. जहां बिक रही हैं सोने-चांदी की कीमत में मिठाई... इन मिठाइयों की पैकिंग देखेंगे तो आपको महसूस होगा कि वाकई आप कोई ज्वैलरी खरीद कर घर ले जा रहे हों..