दीपावली का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. भारत में दीपावली का अलग ही महत्व है. इस त्योहार को हिंदू संस्कृति के प्रमुख त्योंहारों में से एक माना जाता है. इसलिए तो सुख, समृद्धि और शुभता के इस पर्व को लेकर पूरे देश में बड़ा ही उत्साह और उमंग का माहौल है. देश के हर इलाके में बाजार सजे हुए है और खरीदारों की भीड़ कारोबारियों का उत्साह भी बढ़ा रही है.
The festival of Deepavali is being celebrated all across the country today. Watch this video to know the shubh muhurat for puja.