समय के साथ त्योहारों मनाने के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिला है. पहले दीवाली का मतलब ही खूब सारी मिठाई होता था. दीवाली में हर साल करीब 50 से भी ज्यादा तरीके की मिठाई लांच की जाती है. इसके स्वाद में बदलाव और नया नाम देकर मिठाई विक्रेता हर बार कई मिठाई मार्केट में उतारते हैं. दिल्ली के ‘बीकानेरवाला’ जो पिछले 90 साल से मिठाई का कारोबार कर रहे हैं, का मानना है कि बदलाव हुआ है पर लोगो की पहली पसंद मिठाई ही है. इस पर बाकियों की राय जानने के लिए देखें ये वीडियो
With time, there has been a change in the way of celebrating festivals. Earlier Diwali meant lots of sweets. More than 50 types of sweets are launched every year during Diwali. By changing its taste and giving a new name, sweet sellers bring many sweets in the market every time. Delhi's 'Bikanerwala' who has been in the business of sweets for the last 90 years, believes that there has been a change but the first choice of the people is always sweets. To know other's opinion on this, Watch this video.