दिवाली के बाद धुंआ-धुंआ हुई दिल्ली में अब सियासी आतिशबाज़ी शुरू हो गयी है. मुद्दा ये बना कि दिल्ली की हवा पटाखों ने खराब की या नहीं. ये सही है कि सुप्रीम कोर्ट के बैन के बाद भी दिल्ली-NCR में पटाखे छूटे, हर जगह फूटे, सुप्रीम कोर्ट वाले लुटियन्स दिल्ली में भी छूटे, पर हां पुराने वाले दौर की तरह आतिशबाजी नहीं हुई।. सुबह जैसी आशंका थी, प्रदूषण का लेवल बढ़ा, पहले से खऱाब एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार चला गया.
After Diwali, there was smoke in Delhi, now political fireworks have started. The issue became whether firecrackers spoiled the air of Delhi or not. It is true that even after the Supreme Court ban, firecrackers were burst in Delhi-NCR, everywhere,