खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. दिल्ली में गजब का सियासी घमासान मचा है. ED एक्शन में है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड हो रही है. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल और उनकी सरकार को घेर रही है. बदले में आम आदमी पार्टी जांच एजेंसी पर ही सवाल उठा रही है. चुनाव करीब है और सर्दी के बावजूद सियासी पारा चढ़ रहा है.
Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. There is a huge political turmoil in Delhi. ED is in action. Aam Aadmi Party leaders are being raided.