रुस यूक्रेन युद्ध के चलते खाद्य संकट के बीच एक अच्छी खबर हिंदुस्तान के लिए है जिसे मिला है आपदा में अवसर. दरअसल अब दुनिया में गेहूं का सबसे बड़ा खरीदार देश मिस्र अब हिंदुस्तान से गेहूं खरीदेगा. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के कारण मिस्र को गेहूं के आयात में मुश्किल हो रही है. वो अब तक रुस और यूक्रेन से गेहूं आयात करता रहा है मगर अब उसे हिंदुस्तान के रुप में विकल्प मिल गया है.
Amidst the food crisis due to Russia Ukraine war, there is good news for India which has got opportunity in disaster. In fact, now Egypt, the largest buyer of wheat in the world, will now buy wheat from India. Due to the war between Russia and Ukraine, Egypt is finding it difficult to import wheat. Till now he has been importing wheat from Russia and Ukraine, but now he has got an option in the form of India.