इंजीनियर संजीव कुमार ने स्टार्टअप के तौर पर फैमिली पान कैफे को शुरू किया है. इस पान कैफे में इतनी वैरायटी है कि आपने शायद ही पान की इतनी सारी किस्में देखी होंगी. यहां सौ से ज्यादा किस्मों के पान मिलते हैं. खास बात ये है कि इस फैमिली पान कैफे के पान में जर्दा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिससे महिलाओं की भी पसंद बनते जा रहे हैं ये अलबेले रंगीले पान. इस दुकान में 15 रुपये से लेकर 2100 रुपए तक के पान मिलते हैं. सबसे महंगा पान 2100 का है, जो फर्स्ट नाइट पान के नाम से जाना जाता है. देखें Video.
Engineer Sanjeev Kumar has started a paan cafe in Hazaribagh which has more than 100 varieties of paan. The shop is becoming popular in the area. Watch this video to know more about this story.