उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में भीषण गर्मी से बेज़ुबान जानवरों को बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. पार्क प्रशासन एशियाई शेरों, तेंदुओं, भालुओं, काले हिरणों और सांभर समेत अन्य जानवरों को तपिश से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशनर, कूलर, फूस के छप्पर और मिस्ट तकनीक का उपयोग कर रहा है. एक कर्मचारी ने बताया, "दिन में... हम लोग... एक सिस्टम है पानी की बौछारें जो निकलता है... वो पानी की बौछार लगाके... हर कालो में लगा रखा है. जिससे उनको गर्मी से राहत मिलती है." पार्क का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बनाए रखने और जानवरों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने का प्रयास किया जा रहा है.