यूं तो भगवान गणेश अपने भक्तों की हर मनोकामना का ध्यान रखते हैं, लेकिन जोधपुर के इस मंदिर में भगवान गणेश भक्तों की वो इच्छा पूरी करते हैं. जो शायद कोई और नहीं कर सकता. इस मंदिर को इश्किया गणेश मंदिर नाम से जाना जाता है और इस अलेबेले नाम की कहानी भी उतनी ही अलबेली है. यानि जो प्रेमी युगल यहां आकर जल्दी शादी की मन्नत मांगते हैं. गणपति के आशीर्वाद से वो ज़रूर पूरी होती है. इतना ही नहीं बल्कि विवाहित जोड़े भी अपने रिश्ते को अटूट बनाए रखने का आशीर्वाद लेने के लिए हर बुधवार इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं. जोधपुर के इस 105 साल पुराने मंदिर का वास्तविक नाम गुरु गणेश मंदिर है. लेकिन भक्तों की अनोखी मनोकामना पूरी करने की महिमा के चलते, यहां विराजे भगवान, भक्तों में इश्किया गणपति के नाम से मशहूर हो गए.
Although Lord Ganesha takes care of every wish of his devotees, but in this temple of Jodhpur, Lord Ganesha fulfills the wishes of the devotees. Which perhaps no one else can do. This temple is known as Ishqiya Ganesh Temple and the story behind this name is equally strange. That is, the lovers who come here and wish to get married soon. It is definitely fulfilled with the blessings of Ganpati.