राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) देशभर में कमजोर वर्ग को मुफ्त कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराता और लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करता है. नालसा विवादों को सुलझाने के लिए लोक अदालतों का भी आयोजन करता है. हाल ही में नालसा ने 6 हफ्ते के आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया था. इस दौरान नालसा के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर कई स्कीमों का ऐलान किया. इस आउटरीच प्रोग्राम से जुड़े हर पहलू को जानने के लिए गुड न्यूज ने नालसा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित से खास बातचीत की. देखें.
National Legal Services Authority of India (NALSA) provides free legal services to weaker sections across the country. It also organises Lok Adalats for the speedy resolution of cases. Recently, NALSA organized a 6-week outreach program across the country. Good News Today spoke to Executive Chairperson of NALSA Justice Uday Umesh Lalit to know everything about this outreach program. Watch this interview.