इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्यस्त सड़क पर गाड़ियां आ जा रही हैं. इस बीच सड़क पर चलते-चलते एक स्कूटर में ब्लास्ट हो जाता है. वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राइडिंग के दौरान बैट्री वाला स्कूटर ब्लास्ट कर गया. फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा 'बैटरी वाली स्कूटर चलते चलते फुट गई'. इस रिपोर्ट में जानें वायरल वीडियो का पूरा सच.
A CCTV footage of a two-wheeler getting exploded in the middle of a busy road is going viral on social media with a claim that this was a battery-operated scooter that exploded. Watch this report to know the truth of this viral video.