सोशल मीडिया पर लकड़ी से बने एक बड़े आकार के दिल की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये भगवान श्रीकृष्ण का ह्रदय है जो उड़ीसा स्थित जगन्नाथ मंदिर में सुरक्षित रखा है. तस्वीर में एक बड़े आकार का लकड़ी का दिल ज़ंजीर से बंधा हुआ दिख रहा है. इस पोस्ट को देखने के बाद सवाल उठे, क्या इतने लंबे समय तक किसी के दिल को सुरक्षित रखा जा सकता है? इस रिपोर्ट में जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच.
An image of a wooden heart is going viral on social media with a claim that this is Lord Krishna’s heart which is kept safely at the Jagannath Temple in Odisha. Watch this report to know the truth.