डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm हो या फिर PhonePe या Google Pay जैसे डिजिटल ट्रांजैक्शन ऐप के इस्तेमाल में कुछ सालों में काफी तेजी आई है. कोरोना महामारी के बाद से तो डिजिटल पेमेंट और ज्यादा पॉपुलर हुआ है. चाय की दुकान पर 5 रुपये का भुगतान भी लोग मोबाइल से करते हैं. लेकिन डिजिटल ट्रांजैक्शन की दुनिया में जैसे-जैसे सहूलियतें बढ़ती जा रही हैं, उसी स्पीड से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लड़की को ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए पकड़ा गया है. लेकिन जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो चौंकानेवाला सच सामने आया. देखें.
A video of a girl making an online payment at a shop is going viral on social media. The people are sharing it to warn others as they claim the video shows how a girl does fraud in online payment. Watch this report to know the truth.