सोशल मीडिया पर एक पार्क के अंदर का वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला है, एक आदमी और एक बच्चा है. महिला बच्चे को जबरन अपनी तरफ खींच रही है. लेकिन वहां मौजूद आदमी बच्चे को महिला से छुड़ाने की कोशिश करता है. दावा किया जा रहा है कि महिला बच्चे को किडनैप करने की कोशिश कर रही थी. दावे के मुताबिक वायरल वीडियो राजधानी दिल्ली का है. वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा-'आप सभी से विनती है पार्को में बच्चों का ध्यान रखें, कही भी बच्चों को अपने सम्पर्क में ही रखें.' इस रिपोर्ट में जानें इस वीडियो की पूरी कहानी.
A video of a woman with a child in the park is going viral on social media with a claim that the woman was trying to kidnap the kid. It is being claimed that the video is from Delhi. Watch this report to know the truth.