राजस्थान के बाप-बेटी की जोड़ी ने एक ऐसा नवाचार किया जिससे कागज बनाने के लिए पेड़ नहीं बल्कि गाय का गोबर ही काफी है. भीमराज शर्मा और जागृति शर्मा ने गाय के गोबर से शादी का कार्ड, लिफाफा, डायरी सहित 100 प्रकार के उत्पाद बनाए हैं. इन उत्पादों को जो देखता है दंग रह जाता है कि गोबर से कोई ऐसा भी कर सकता है.
A father-daughter duo from Rajasthan made such an innovation that cow dung and not trees are sufficient to make paper. Bhimraj Sharma and Jagriti Sharma have made 100 types of products including wedding cards, envelopes, diaries from cow dung.