IIT-JEE की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटरों पर ताला लगने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है. ED ने गुरुवार को FIITJEE और इसके प्रमोटर डी के गोयल के दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम स्थित 10 ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत छापेमारी की. संस्थान पर अभिभावकों से ली गई फीस को निजी लाभ और अन्य कंपनियों में लगाने का आरोप है. जनवरी में अचानक कई सेंटर बंद होने से हज़ारों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया था, जिसके बाद कई राज्यों में धोखाधड़ी की FIR दर्ज हुई थीं. अभिभावक अब भी अपनी फीस वापसी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.