पहली बार रेलवे इंजन में टॉयलेट और एसी की सुविधा टाटानगर (जमशेदपुर) में शुरू की गई है. ईस्टर्न रेलवे के अधिकारी के अनुसार, यह पहल सात इंजनों से शुरू हुई है और कुल 1470 इंजनों में यह सुविधा लगाने की योजना है, जिससे ट्रेन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी. यह सुविधा पहले मालगाड़ियों में और फिर एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों में दी जाएगी.