घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइटस देरी से चल रही हैं तो कई फ्लाइट्स का रुट डायवर्ट कर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं यात्रियों का एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खराब विजिबिलिटी की वजह से करीब 600 उड़ानों में देरी हुई है और 76 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. लिहाजा इस लेटलतीफी पर DGCA ने सभी एयरलाइन्स कंपनी के लिए SOP जारी की है. DGCA के डायरेक्टर AED अमित गुप्ता ने आदेश जारी किया है.
Many flights are delayed due to dense fog and bad weather. Passengers have to wait for hours at the airport. Due to poor visibility, about 600 flights have been delayed and 76 flights have been canceled. Watch the Video to know more.