न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा का रुख करते हैं, जहां आज बात होगी भारत रत्न की, जो कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसके अलावा तीन और नागरिक सम्मान होते हैं, इनमें सबसे ऊपर पद्म विभूषण, फिर पद्म भूषण और इसके बाद चौथे नंबर का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री है.केंद्र सरकार ने इस साल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है.
In the journey of News Path, let us now turn to Social Adda, where today we will talk about Bharat Ratna, which is the highest civilian honor of the country. Apart from this, there are three more civilian honors, the top of them is Padma Vibhushan, then Padma Bhushan and after that the fourth highest civilian honor is Padma Shri.