पूर्व डीजीपी की हत्या का हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से बेंगलुरू पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है. पत्नी पल्लवी के हत्या की बात स्वीकार करने के बाद भी पुलिस सभी एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है. सवाल है कि इस केस में पुलिस का क्या है आगे का एक्शन प्लान? पुलिस ने इस मामले में पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कहीं इस मर्डर में कोई और तो शामिल नहीं है. इसके अलावा फॉरेंसिक साइंस लैब के एक्पर्ट्स ने पूर्व डीजीपी के घर घर से फिंगर प्रिंट्स एकत्र किये हैं. आरोपी पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी कृति से भी फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा किए गये हैं. इससे पहले FSL मे हत्या के हथियार पर पर से भी फिंगर प्रिंट्स इकट्ठा किये हैं. मामले की जांच में जुटे बेंगलुरू पुलिस सूत्रों का दावा है कि कृति पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रही है.