कहावत है कि अगर शिकारी ही शिकार हो जाए, तब आप क्या कहेंगे और ये खबर कुछ ऐसी ही है. कि जिनसे हम और आप सुरक्षा की उम्मीद करते हैं. अगर उसी की सुरक्षा में सेंध लग जाय तब बात और गंभीर हो जाती है. साइबर ठग अब पुलिस अफसरों को टारगेट कर रहे हैं. व्हाट्सएप पर यूपी के DGP की DP लगाकर जालसाजों ने ठगी की कोशिश की है. यूपी DGP प्रशांत कुमार की फोटो लगाकर जालसाजों ने कई पुलिस अफसरों और दूसरे लोगों से प्राइवेट जानकारियां जुटाने की कोशिश की. यूपी पुलिस को जब ये पता चला तो उसने लोगों को इस तरह के व्हाट्सएप मैसेज से सतर्क रहने की अपील की. हालांकि ये पहला मामला नहीं है पहले भी DGP के नंबर और फोटो को जालसाज इस्तेमाल कर चुके हैं. इसलिए सावधान रहना है. और हॉर्न बजाना जरूरी है.
There is a saying that if the hunter becomes the prey, then what would you say and this news is something like that. From whom we and you expect security. If there is a breach in its security then the matter becomes more serious. Cyber thugs are now targeting police officers.