दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में मौजूद ललित होटल ने भारत की सदियों पुरानी गौरवशाली संस्कृति की थीम पर मेहमाननवाजी की तैयारी की है. सनातन परंपरा के मुताबिक मेहमानों के माथे पर चंदन रोली का तिलक लगाने और आरती उतारने से लेकर गले में वैजयन्ती माला पहनाने की तैयारी की गई है.
The most special thing about the preparations to welcome the G-20 delegates is that along with differently abled people, LGBTQ people have also been included in this team. This is because India wants to give this message to the world that every section of the society, every class, every community is fully taken care of here.