Shirdi Sai Baba: साईं बाबा पर भक्तों की आस्था सदियों पुरानी है. साईं का आशीर्वाद मिलने के बाद, हाथ फैलाने वाले भक्त भी दरियादिल हो जाते हैं. साईं से जितना मिलता है, वो उन्ही को अर्पण कर दिया जाता है. ऐसे ही एक भक्त ने साईं को स्वर्ण मुकुट चढ़ाया है।. पिछले 5 दिन में साईं के दरबार में दो बार सोने के मुकुट चढ़ाए जा चुके हैं.