नवरात्रि(Navratri) का त्योहार शुरू होने के साथ ही गुजरात में गरबा(Garba festival) का रंग छाने लगा है. लेकिन इस बार गुजरात सरकार(Gujarat Government) ने गरबा को लेकर एक गुड न्यूज(Good News) भी दी है. गुजरात सरकार ने इस बार नवरात्रि में लोगों को पूरी रात गरबा करने की मंजूरी दी है. सरकारी आदेश के मुताबिक लोग अगर चाहें तो वे अब सुबह पांच बजे तक गरबा कर सकते हैं. इस आदेश का बड़ा फायदा त्योहार से जुड़े कारोबारियों, मजदूरों और दूसरे उद्यमियों को होगा. राज्य सरकार ने कहा है कि इस साल भी पुलिस को नवरात्रि के त्योहार को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने गरबा आयोजकों से अपील की है कि वे म्यूजिक और डीजे इतना तेज न बजाएं कि आसपास रह रहे लोग परेशान हों.