ज्ञानवापी केस में हर रोज नए-नए दावे हो रहे हैं. इस मामले में पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट अदालत में सौंप दी है. अजय मिश्रा ने 6 मई और 7 मई को सर्वे किया था. उस वक्त वे अकेले कोर्ट कमिश्नर थे. कोर्ट को जो रिपोर्ट सौंपी गई उसमें कई ऐसी बातों का जिक्र है जिनसे हिंदू पक्ष के दावे को मजबूती मिलती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे के दौरान बैरिकेडिंग के बाहर उत्तर से पश्चिम दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का मलबा मिला, जिस पर देवी-देवताओं की कलाकृति बनी हुई थी. देखें पूरी रिपोर्ट.
New claims are being made everyday in the Gyanvapi case. Meanwhile, the report submitted by former court commissioner Ajay Mishra mentions many such things which strengthen the claim of the Hindu side in this case. Watch this report.