हरियाणा के हिसार की रीना भाटी के हौसलों और जुनून के आगे पहाड़ की ऊंचाई भी छोटी पड़ गई है. रीना ने महज 15 दिनों के अंतराल में तीन चोटियों को फतह करने का कमाल कर दिखाया है. रीना ने नेपाल में 6841 मीटर ऊंची चोटी अमाडाबलम को फतह किया. दूसरी चोटी नेपाल में ही 5644 मीटर ऊंची काला पत्थर और तीसरी भी नेपाल के ही आइलैंड पीक 6189 को फतेह किया.
Even the height of the mountain has become small in front of the courage and passion of Reena Bhati of Hisar, Haryana. Reena has done the feat of conquering three peaks in a span of just 15 days.