हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. इसकी बड़ी वजह थी कि बस ड्राइवर नशे में धुत था और उसी कंडीशन में वो स्कूल बस को चला रहा था. हालांकि कुछ लोगों ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश भी की. लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद लोगों ने फोन करके स्कूल प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की. लेकिन प्रिंसिपल ने उसे अनसुना कर दिया. सवाल है कि हादसों से पहले शासन-प्रशासन क्यों सोया रहता है. लिहाजा ऐसे नशेड़ी ड्राइवर और लापरवाह स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से खुद सतर्क हो जाएं.
In This Video, Kanina in Mahendragarh district of Haryana, in which 6 children died and dozens were injured. The main reason for this was that the bus driver was drunk and he was driving the school bus in that condition.