हाथरस के डिग्री कॉलेज में यौन शोषण का मामला सामने आया है. चीफ प्रोक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाथरस के डीएम ने एसडीएम सदर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम बनाई है. इसमें सीओ सिटी, तहसीलदार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. प्रशासन ने अपनी इंटरनल कमिटी भी बनाई है. हाथरस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.