हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भी स्वास्थ्य जांच होगी. गुप्तकाशी से सोन प्रयाग तक 11 जगहों पर मेडिकल सेंटर खोले जाएंगे. इन सेंटरों में यात्रियों का बीपी, शुगर, ऑक्सिजन की मात्रा और दिल के धड़कन की जांच की जाएगी. ऐसे में फिट होने पर ही हेलिकॉप्टर से यात्रियों को केदारनाथ भेजा जाएगा. केदारघाटी से इस समय केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से अपनी सेवाएं दे रही हैं. हर दिन इन हेली सेवाओं के जरिए तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं.
There will be a health checkup for the pilgrims reaching Kedarnath by helicopter. Medical centers will be opened at 11 places from Guptkashi to Son Prayag. Watch the video to know more.