Jammu Kashmir Weather: जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. घाटी के हर ओर सफेद चादर नजर आ रही है. ..आलम ये है कि डल झील भी जम चुकी है. साथ ही आने वाले दिनों मौसम विभाग की माने तो घाटी में 2 से 3 दिनों की अंदर भारी बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर में बर्फबारी का नजारा आपको हमारे संवददाता मीर फरीद दिखा रहे हैं.