आज के ही दिन जम्मू-कश्मीर का विलय भारत के साथ हुआ था. जम्मू-कश्मीर का हर नागरिक उस दिन भारत का नागरिक बन गया था. भारत के इतिहास में विलय दिवस की गाथा ने विशेष स्थान दिया है. इस अहम दिन को याद रखते हुए हर साल 26 अक्टूबर को विलय दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस बार भी ऐसा ही हुआ.
On this day Jammu and Kashmir was merged with India. Every citizen of Jammu and Kashmir became a citizen of India on that day. The saga of merger day has given a special place in the history of India.