होली तो देशभर में जोश और उत्साह के साथ मनाई जाती है, लेकिन होली का जो रंग कान्हा की नगरी में देखने को मिलता है, वो कहीं और नहीं मिलता... कान्हा की नगर में होली के अलग-अलग रंग है, कहीं फूलों की होली की छटा है, तो कहीं लट्ठमार और छड़ी मार होली की धूम.