होली के त्योहार को लेकर देशभर में उत्साह बढ़ रहा है. ब्रज में लट्ठमार होली की तैयारियां जोरों पर हैं. बरसाना में 7 और 8 मार्च को लट्ठमार और लड्डूमार होली होगी. काशी में मसाने की होली का आयोजन होगा, जिसमें नागा साधु भी शामिल होंगे. मसाने की होली 10 मार्च को हरिचंद घाट और 11 मार्च को मणिकर्णिका घाट पर खेली जाएगी. दोनों स्थानों पर होली की अनोखी परंपराएं हैं जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.